पांच करोड़ की चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस ने किया माफिया का पर्दाफाश…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने सोलन में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू से 36 किलो उच्च गुणवत्ता चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोलन में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू से 36 किलो उच्च गुणवत्ता चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबाथू धर्मपुर रोड पर सेलेरियो गाड़ी से आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उससे की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था। चरस की खेप के स्रोत के बारे में पुलिस को पता चला है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है।

 

सोलन जिले को ट्रांजिट करते हुए चरस हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। इस पर सोलन पुलिस की टीम ने आनी क्षेत्र में एक दबिश दी। तस्कर की निशानदेही पर आनी क्षेत्र से रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग करके करीब 36 किलो चरस बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है।

1 thought on “पांच करोड़ की चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस ने किया माफिया का पर्दाफाश…..”

  1. What i don’t understood is in fact how you’re now not actually a lot more neatly-favored than you might be right now. You’re very intelligent. You know therefore significantly on the subject of this matter, made me for my part imagine it from numerous numerous angles. Its like women and men aren’t interested until it’s one thing to do with Girl gaga! Your personal stuffs outstanding. All the time care for it up!

    Reply

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!