उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

जोशीमठ-चमोली ज़िले में यहाँ भरभरा कर गिरा मकान,दबे 7 मजदूर, किया गया रैस्क्यू ……

ख़बर शेयर करें -

चमोली-जोशीमठ,चमोली जिले से बड़ी खबर है जहां जोशीमठ के हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं, 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया वही 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है। अभी चार मजदूरों की मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

जिन्हें एसडीआरएफ के माध्यम से निकलने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा मंगलवार रात बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुद्वारा ननकाना साहिब में नि: शुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ

जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे।क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं, 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया वही 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है। अभी चार मजदूरों की मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

Leave a Reply