अल्मोड़ा- अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डभरा के पास झाड़ियों में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों से फैली सनसनी का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया।
घटना 21 नवंबर की रात की है, जब स्कूल के पास झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मामला गंभीर था, इसलिए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तुरंत एएसपी हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार विशेष जांच टीमें गठित कीं।

बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एलआईयू, आईआरबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की लगातार जांच ने आखिरकार इस गुत्थी को सुलझा लिया।
जांच के बाद पुलिस ने प्रशांत कुमार बिष्ट (35 वर्ष), निवासी गरसारी, पाटी (चंपावत) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2016–17 में वह तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेकेदार था। 2018 में सड़क निर्माण के दौरान चट्टान आने पर उसके सहयोगी लवी ने कहीं से जैलेटिन ट्यूबों की व्यवस्था की थी। काम पूरा होने के बाद ये विस्फोटक सामग्री उसके किराये के कमरे में ही पड़ी रह गई।
आरोपी ने आगे बताया कि वह 6–7 साल से किराये का कमरा खाली नहीं कर पाया था। जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उससे संपर्क किया, लेकिन जब वह नहीं आया, तो मकान मालिक ने कमरे का ताला तोड़कर सफाई कराई। मजदूरों ने कमरे से निकले पुराने सामान के साथ जैलेटिन ट्यूबों को भी अनजाने में झाड़ियों में फेंक दिया। मकान मालिक और मजदूरों को इस सामग्री के विस्फोटक होने की जानकारी नहीं थी।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।

Skip to content











