भीमताल – डायल–112 पर झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया। सातताल क्षेत्र में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया और पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया या डायल–112 पर भ्रामक या झूठी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसी क्रम में 24 नवंबर 2025 की रात्रि को डायल–112 पर एक कॉलर ने सूचना दी कि सातताल में एक बर्थडे पार्टी के दौरान झगड़ा और फायरिंग हुई है तथा एक व्यक्ति घायल है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक महेन्द्र राज सिंह अपनी चीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जाँच में न तो कोई घायल मिला, न ही किसी प्रकार की फायरिंग या झगड़े की घटना सत्यापित हुई।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि 10–12 युवक जन्मदिन मना रहे थे, जिनके बीच हल्की कहासुनी हुई थी, लेकिन फायरिंग की बात पूरी तरह झूठी थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कॉलर अमित सिंह सूर्या निवासी सूर्यागाँव, भीमताल को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और लिखित माफीनामा प्रस्तुत किया। जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चन्द्र और सीओ भवाली अमित कुमार ने बताया कि पुलिस किसी भी झूठी सूचना को गंभीरता से लेती है और इस प्रकार के मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Skip to content











