Breaking News

सीएम पुष्कर सिंह धामी आ रहे हैं हल्द्वानी_सहकारिता मेले में करेंगे शिरकत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार, 26 नवंबर को हल्द्वानी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है और सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और करीब 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे एमबी इंटर कॉलेज के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री धामी एमबी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में लग रहे सहकारिता मेले में शामिल होंगे। मेले में वे विभिन्न सहकारी समितियों की प्रदर्शनी, योजनाओं और नवाचारों का अवलोकन करेंगे तथा सहकारिता से जुड़े लोगों से संवाद भी करेंगे।

मेला कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:10 बजे एमबी इंटर कॉलेज से वापस एफटीआई हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कर लिया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!