Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे — वाहन क्षतिग्रस्त, रावत सुरक्षित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे — वाहन क्षतिग्रस्त, रावत सुरक्षित

मेरठ/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, वे दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे, तभी मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के सामने उनकी इनोवा कार आगे चल रहे पुलिस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि हरीश रावत को कोई चोट नहीं आई और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाकर देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस:

हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना एस्कॉर्ट वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को टोयोटा एजेंसी में खड़ा कराया और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया।

सोशल मीडिया पर हरीश रावत का बयान:

घटना के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए समर्थकों को आश्वस्त किया। उन्होंने लिखा

 “मैं पूरी तरह से ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन मैं स्वस्थ हूं और यात्रा जारी है।”

सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री का यह काफिला दिल्ली में पार्टी मीटिंग से लौट रहा था और देर शाम तक उन्हें सुरक्षित देहरादून पहुंचा दिया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!