हल्द्वानी – उत्तराखंड में चल रहे कांग्रेस के ‘वोट चोरी विरोध अभियान’ के तहत आज हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसमर्थन जुटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हस्ताक्षर फॉर्म महानगर अध्यक्ष को सौंपे। यह कार्यक्रम वार्ड 22 के पार्षद हाजी राशिद के कार्यालय पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोकतंत्र को बचाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनादेश का अपमान कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस जनता की आवाज उठाएगी।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रजिक, पार्षद मोहम्मद गुफरान, हाजी राशिद, जकरिया पठान, मोहम्मद इमरान, वसीम मलिक उर्फ डैनी, पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल वफा, मोहम्मद जुनेद, सरफराज अहमद, मुर्तजा हुसैन, रईस गफारी, सालिम सिद्दीकी, इकबाल मकरानी, अनवर मकरानी और हारून मकरानी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में वोट चोरी अभियान के खिलाफ आवाज उठा रही है और यह हस्ताक्षर अभियान जनता की शक्ति को प्रदर्शित करता है। इस अभियान का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से कांग्रेस इस लड़ाई को सड़कों से संसद तक लेकर जाएगी।

Skip to content











