Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में पत्रकारों से की बातचीत — भू कानून, चारधाम यात्रा और आत्मनिर्भर भारत पर रखे विचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गोलापार क्षेत्र में आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पाद’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को एक विशेष सोशल मीडिया गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय उद्यमियों, युवाओं और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर भारत के संदेश से प्रेरित करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति ही विकास का असली आधार है।


भू कानून पर बोले मुख्यमंत्री

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भू कानून को लेकर सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति तैयार की जा रही है ताकि किसी भी वर्ग के साथ अन्याय न हो।


चारधाम यात्रा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं ने देवभूमि की पावन धरती पर आकर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता जनता, प्रशासन और श्रद्धालुओं के सहयोग से ही संभव हुई है।


स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग ही आत्मनिर्भर भारत की सच्ची दिशा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्थानीय संसाधनों से नए स्टार्टअप और रोजगार के अवसर विकसित करें ताकि राज्य आर्थिक रूप से सशक्त बन सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!