Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

जल्द होगा काशीपुर में पत्रकारों का एक विशाल सम्मेलन देश व प्रदेश के पत्रकार करेंगे शिरकत……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर नगर की नवीन कार्यकार्यकारिणी प्रदेश महामंत्री श्री विश्वजीत नेगी जी की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल चौहान जी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने घोषित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह विष्ट, जिला कानूनी सलाहकार Adv कुलबीर सिंह ढिल्लो, मनोज आर्या, सुशील चौहान, विशाल कोहली, आदि की उपस्थिति में काशीपुर कार्यकारी का विस्तार सरक्षक ,शिव अवतार शर्मा,

 

विकास गुप्ता,अध्यक्ष, लवप्रीत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेश शर्मा उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ शर्मा,अकरम चौधर ,महामंत्री,प्रदीप कुमार ,सचिव मौहम्मद अर्शी,कोषाध्यक्ष भगीरथ शर्मा,कार्यकारणी सदस्य, सुनील शर्मा , मोहम्मद राशीम, कानूनी सलाहकार,अमरीश अग्रवाल एडवोकेट को बनाया है उधर नई कहानी कहानी को प्रदेश भर के पत्रकारों द्वारा बधाई दी जा रही है उधर अध्यक्ष लखप्रीत सिंह ने प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और जिला अध्यक्ष राजीव चावला का आभार व्यक्त किया है। और कहा है।

 

कि जल्द ही करने में और नए सदस्यों को जोड़कर विस्तार किया जाएगा। उधर महामंत्री प्रदीप सिंह ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देशन में जल्द ही एक विशाल सम्मेलन का काशीपुर में किया जाएगा। जिसमें देश हुआ प्रदेश के पत्रकार शामिल होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!