Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

ठगी पीड़ित जमाकर्ता अपने धन वापसी को (बड्स एक्ट 2019) के अन्तर्गत पाने के लिए कल्पना रावत के निवास पर आहूत की गई एक बैठक…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- ठगी  पीड़ित जमाकर्ता परिवार कोटद्वार के  द्वार उत्तराखण्ड की अपने धन वापसी को (बड्स एक्ट 2019) के अन्तर्गत पाने के लिए एक बैठक मानपुर में कल्पना रावत के निवास पर आहूत की गई। बैठक लक्ष्मी बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सुखदेव शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निक्षेपकों के हित संरक्षण हेतु हमारी पार्लियामेंट ने, अनियमित जना योजनाएं पाबढी कानून (2019) बनाकर जमाकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान सरकार की है।

 

लेकिन पांच साल कानून को बने हुए हो चुके हैं लेकिन अभी तक ने कानून की अनुपालना सुनिश्चित नहीं की है। जिससे जमाकर्ता में बडा रोष व्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14-11-2023  को झण्डाचौक से रैली के माध्यम से पुन: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री 14 -11-2023 उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को जागृत करते हुए कहा गया यदि सरकार ने तुरन्त जमाकर्ताओं के धन वापसी के लिए उचित कार्यवाही नही की तो हम सभी ठगी पीडित जन आगामी चुनाव में मतदान में सपरिवार भाग नहीं लेंगे।

 

आयोजित बैठक में, रीना, लक्ष्मी बिष्ट, विजयलक्ष्मी भारती, विजय लक्ष्मी आर्य, इन्दु बिष्ट, नीमा भंडारी, कलावती, गजे सिंह रावत सुखदेव शास्त्री  कल्पना रावत, रीता रावत, आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!