Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

मौसम की पहली बारिश,, पूरी बस्ती में बरसात का भरा पानी लोगो को हो रही है समस्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जसपुर (वसीम अहमद) घर से निकलने में लगता है डर कंही गिर ना जाये इधर उधर जी ये नजारा है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के नई बस्ती डेहरिया इलाके का जंहा मौसम की पहली बारिश ही लोगो पर आफत बन कर टूटी है इस पूरी बस्ती में बरसात का पानी भरा है लेकिन कोई भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि इधर आकर देखने को तैयार नही है ये जो तस्वीरे आप देख रहे है ये जसपुर के नई बस्ती डेहरिया की है जंहा बस्ती के सभी मकान पानी की जद में है बाजार से किसी जरूरी सामान लाने के लिए भी यंहा लोगो को दस बार सोचना पड़ता है मगर लोग करे तो क्या फिलहाल अभी तो मौसम की पहली बारिश से यंहा ये हाल है घरों में पानी घुसने को तैयार है वही अगर यंहा के निवासियों की माने तो पिछली बार भी यंहा क्षेत्रीय विधायक और उप जिलाधिकारी आये थे और 3 महीने में यंहा के रास्तो के निर्माण के लिए आस्वासन देकर गए थे 1 साल बीत गया लेकिन धरातल पर कुछ भी नही है और ना ही नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान दे रही है चुनाव के दौरान नेता वोट मांगने आते है  और विकास का झूठा आश्वासन देकर चले जाते है वही स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पानी के कारण घर से निकल भही नही जाता और आये दिन यंहा सांप निकलते है और घरों में घुस जाते है जिसके कारण बच्चो को ओर बड़ो को भी डर बना रहता है किसी महिला या बच्चे की तबियत खराब हो तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए भी दस बार सोचना पड़ता है उनकी मांग है कि जल्दी से जल्दी इस क्षेत्र का विकास हो और यंहा की सड़कों का निर्माण हो वही यंहा की रास्तो के लिए नगर पालिका द्वरा ईट ओर मालवा तो डलवाया गया है मगर पिछले 2 महीने से अभी तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है कंही न कंही विभाग भी लापरवाही बरतता नजर आ रहा है अब देखना ये है कि इस बस्ती के लोगो की समस्याओं का समाधान हल होगा या नही

और पढ़ें

error: Content is protected !!