उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रूद्रपुर – गांव वासियों द्वारा गांव में रहकर ही जिलाधिकारी से सीधे किया संवाद…..

ख़बर शेयर करें -

जन समस्याओं के निस्तारण हेतु शनिवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घण्टे 40 मिनट तक चली ई-सामाधन चैपाल के माध्यम से तहसील रूद्रपुर के जयनगर गांव की समस्याएं सुनी।

ई-चैपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास, सिंचाई, अतिक्रमण, राशन कार्ड, पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। सुभाष हालदार, प्रतायी देवी, सुरजीत सिंह, वासुदेव सिंह, बबली देवी, गणेश सिंह, ज्वाला सिंह, अनीता देवी, माधुरी देवी आदि ने आवास की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास विभाग व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही करते हुये निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

कुलदीप संह ने सड़क मरम्मत की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्टीमेट बनाकर सड़क मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।

राजेश सिंह, परशुराम ने जल भराव की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा से नाली निर्माण स्टीमेट बनाकर पानी नीकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। गीता देवी ने सफेद राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा की खुली बैठक कर अपात्र लोगों का राशन कार्ड जमा कराकर पात्र लोगों का राशन करा बनवाये।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

हरि सिंह ने कूड़े की समस्या से अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़ा निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें, उन्होने कहा कि इधर-उधर कूड़ा फैकने पर नियमानुसार सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चैपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े।

ई-चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएव नबियाल, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आसी आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply