उत्तराखण्ड क्राइम पंतनगर

दोस्ती ही निकला दोस्त का दुश्मन जहर देकर दोस्त को उतारा मौत के घाट…

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर-आपको बता दें चौकी सिडकुल पर सूचना मिली की ग्राम छतरपुर में किराए पर रहने वाला एक लड़का अपने कमरे में मृत पड़ा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंतनगर एवं चौकी से पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मालूमात किया तो पता चला कि मृतक का नाम पीयूष राणा पुत्र सुनील राणा निवासी श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा उम्र 26 वर्ष है

 

आसपास पूछताछ की तो पता चला कि मृतक अशोक लीलैंड कंपनी में काम करता था रे अपने दोस्त सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी कंजाबाग थाना धीमा उधम सिंह नगर के साथ छतरपुर में किराए के मकान में रहता था एक दिन पूर्व ही मृतक के दोस्त सोनू अपने घर खटीमा गया हुआ था तथा मृतक का दोस्त अभिषेक राणा पुत्र स्व पूरन सिंह निवासी चारुबेटा मंदिर वाली गली थाना खटीमा उधम सिंह नगर उसके साथ रात में कमरे में रुका था मृतक का कमरे की तलाशी ली गई

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

तो उसके कमरे से मृतक का सामान के अलावा 1 सीसी में एक एविल इंजेक्शन तथा बर्तन में पका हुआ खाना दाल और चावल मिला मौके पर मिला इंजेक्शन सीसी तथा पका हुआ दाल चावल को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया तथा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया पोस्टमार्टम में भी मृतक यूज़ राणा किए का कारण स्पष्ट नहीं हो सका तथा मृतक के परिजनो दोस्त सोनू व अभिषेक सहित कई लोगों से काफी गहन पूछताछ की गई किंतु किसी को भी द्वारा कोई लाभप्रद जानकारी नहीं दी गई थी

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

 

ना ही किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई साक्ष्य ही उपलब्ध थे सादिग्ध परिस्थितियों में पीयूष राणा की मृत्यु के संबंध में कोई साक्ष्य ना होने की दिशा में भी पुलिस द्वारा जांच जारी रखते हुए मृतक के मिश्रा एवं मृतक के कमरे से बरामद सीसी इंजेक्शन तथा पका हुआ दाल चावल परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

 

जिसकी परीक्षण रिपोर्ट में मृतक के मिश्रा एवं मौके से मिले भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक दादा राम किशोर पुत्र साधू राम निवासी श्रीपुर बीचवा थाना खटीमा उधम सिंह नगर की तहरीर पर पंतनगर थाना पर अभिषेक राणा के खिलाफ किया गया

Leave a Reply