Breaking News

50.22 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। इंटर नेशनल मार्केट में इसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है।

 

कुंडा थाने में एसआई मनोहर चन्द्र पुलिस टीम के साथ देर शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मंडी के पीछे लावण्या अस्पताल के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर शक के आधार पर पकड़ लिया।

 

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50.22  ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सतीश लोधे पुत्र राम खिलावन निवासी ग्राम सराय साधू थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!