Breaking News

आई आई टी मुंबई तथा मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ चयन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कंप्यूटर विज्ञान डी एस बी परिसर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के छात्र तरुण बिष्ट का आई आई टी मुंबई तथा मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन हुआ है पिथीरगढ़ निवासी कैलाश बिष्ट तथा रेखा बिष्ट के पुत्र तरुण नए हाई स्कूल तथा इंटर पिथौरागढ़ से किया तथा बीएससी एमएससी डीएसबी परिसर से किया ।उन्हे एमएससी में गोल्ड मेडल भी हासिल हुआ है।

 

२०२० में यूजीसी नेट तथा २०२१में यूजीसी नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। गूगल के केगल प्रतियोगिता में तरुण की रैंकिंग १३९/११३८ गूगल रिसर्च फुटबॉल रैंक तथा जी २नेट ग्रेविटेशनल वेव डिटेक्शन चैलेंज में उनकी रैंक ३८८/१२१९ है।

 

विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशीष मेहता , हेम भट्ट अनुभव मेहरा प्रभात मठपाल सहित शोध निदेशक कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो ललित तिवारी,डॉक्टर आशीष तिवारी,डॉक्टर महेश आर्य न एवम कूटा ने तरुण बिष्ट को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

और पढ़ें

error: Content is protected !!