शहर की पाश कालौनी में हुई चोरी से मचा हड़कंप
इत्मीनान से आए चोर और पूरे घर को खंगाला

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रिश्तेदारों व परिजनों के घर गए एक चिकित्सक के घर चोरों ने अपना निशाना बनाया है।चोर नगदी और जेवर सहित रिवाल्वर भी ले उड़े।नगर की सिटी वन कालोनी के पास एक डाक्टर के घर से जेवर, नगदी सहित एक रिवाल्वर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी के वक्त डाक्टर दंपति अपने बेटे के घर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से लाखों का सामान चुरा लिया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक डॉ आर के विश्वास का सिटी वन कालोनी के पास मकान है। सोमवार रात नौ बजे वह अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के आने पर आवास विकास स्थित अपने बेटे के घर गए थे।इस दौरान रात में चोरों ने घर के दरवाजे व कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच लाख के जेवर और ढाई लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया।
चोरी की जानकारी मकान मालिक को मंगलवार की सुबह घर वापस लौटें तो हुईं। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना अपने बेटे और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द चोरों का पता लग जाएगा।

Skip to content











