लालकुआं-(राहुल दुम्का) आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर-कबडवाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मेघा गुरनानी द्वारा महिलाओं के अधिकार, उनके स्वावलंबन और स्वरोजगार के साथ ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने को कहा गया।
ग्राम प्रधान ललित सनवाल द्वारा महिलाओं को समूह व अन्य सरकारी कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शोभा सुनाल( स्वास्थ्य क्षेत्र), बसंती दुमका (सहकारिता क्षेत्र) व सुनीता कांडपाल (अंधविश्वास व कुरीतियों को दूर करने का क्षेत्र) को सम्मानित भी किया गया।
इसअवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत की स्वास्थ समिति अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा दुमका, वार्ड मेंबर साक्षी गरवाल, आगनवाड़ी कार्यकर्ती शोभा लोशाली व रेखा सनवाल के साथ ही नेहा कबडवाल, मीना जोशी, प्रीति कबडवाल, पुष्पा जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें