आयूब अंसारी ने दर्ज कराई शिकायत निर्माण कार्य के नाम सामग्री हड़पने का आरोप
रुद्रपुर-(एम सलीम खान) भाजपा नेता आयूब अंसारी ने नगर निगम रुद्रपुर के मुख्य नगर आ युक्त को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने नगर निगम रुद्रपुर के क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ गंज में सड़क निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री को हड़पने का आरोप लगाया है।

अयूब अंसारी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबरार अहमद द्वारा अपने पार्षद पुत्र के जारिए निगम की बोर्ड बैठक में एक सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित कराया था। जबकि उस सड़क की दशा बेहतर है। उन्होंने बताया कि न तो सड़क मार्ग में कहीं गढ्ढे है, और ना ही वहां से गुजरने में कोई परेशानी हो रही।
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे ईट,रेता,बजरी और सीमेंट का दुरुपयोग करते हुए पार्षद प्रतिनिधि अबरार अहमद इस सामग्री को अपने निजी उपयोग में ले रहा है। जिससे निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से इस मामले की जांच करने की मांग की है। वही उन्होंने आरोपित पार्षद और उसके प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Skip to content











