रुद्रपुर-(एम सलीम खान) थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चोरी के माल सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया है,इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय प्रताप ने बताया कि गंगा रोड़ स्थित होंडा मोटरसाइकिल शो रूम में हुई चोरी के मामले में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एल ई डी टीवी, लैपटॉप, इनवर्टर और पानी की मोटर सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया है,
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदर जीत सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर प्रभावी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो इस मामले में दो आरोपी हरजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी जगतपुरा व विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी साबला थाना आंवला बरेली को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है, पुलिस टीम में उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही जगमोहन,जय कुमार शामिल हैं

Skip to content











