लालकुआं-(जफर अंसारी) विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडेय और एक निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल आर्य सहित उत्तराखण्ड देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी विरेन्द्र पुरी महाराज ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
लालकुआं तहसील में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर पांडेय और निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल आर्य ने लालकुआं विधानसभा सीट से दावेदारी करते हुए कहा कि लालकुआं क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं।

यदि इस क्षेत्र की जनता ने उनको एक अवसर दिया तो लालकुआं क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जाएगा और लालकुआं विधानसभा को प्रदेश की सबसे आदर्श विधानसभा का दर्जा दिलाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेस की प्रत्याशी संध्या डालाकोटी, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राम सिंह ने नामांकन पत्र प्राप्त किया ।

Skip to content











