Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के प्रत्याशी गगन कंबोज का जोर जोरों से जनसंपर्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन काम्बोज का जनसम्पर्क पूरे जारेशोर से जारी है। इस दौरान गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। जहां उन्हें आमजन का भरपूर समर्थन मिला। बसपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ विजय नगर नई बस्ती, बांसफोड़ान आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। इस दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जनता-जनार्दन कांग्रेस-भाजपा को नकारते हुए बहुजन समाज पार्टी को की जीत दिलाने के लिए मन बना चुकी है। कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण हो रहा है।

 

प्रदेश की जनता देख रही है कि जो विकास महिलाओं व युवाओं के लिए भाजपा व कांग्रेस की सरकारों में होने चाहिए थे वह मात्र कोरी बयानबाजी में सिमट के रह गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के विधायक के क्रियाकलापों को देख चुकी है विकास के नाम पर वोट बटोरने वाली भाजपा ने अभी तक महिला वर्ग के लिए कोई योजना कोई उद्योग धंधा क्षेत्र में स्थापित किया जनता आज इनसे सवाल भी पूछेगी।

 

जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज का जगह-जगह स्वागत किया है। वहीं गगन काम्बोज ने मोहल्ला थाना साबिक स्थित अल नजीब मुस्लिम फंड बैंक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैनेजर इकरामुल हल सैफी के साथ संुयक्त रूप से झंडा रोहण किया। इस दौरान रऊफ मंसूरी, फईम मंसूरी, सलमान, पप्पू, हसीन खान, पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, सतपाल, खूब सिंह, डा. एमए राहुल आदि रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!