उत्तराखण्ड रुद्रपुर

ऊधम सिंह नगर पुलिस का नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा

ख़बर शेयर करें -

किच्छा पुलिस ने 103 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) किच्छा नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत पुलभट्टा थाना पुलिस ने करीब 103 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने मीडिया कर्मियों को बताया

 

कि थाना प्रभारी राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम भंगा रोड़ स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस टीम को देखकर मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक ने बाइक को वापस मोड़ते हुए वहां से भागने का प्रयास किया, पुलिस ने पीछा कर आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद दानिश खान निवासी खानपुर वार्ड नंबर तीस मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन जुआरी (15 हज़ार रुपये भी पुलिस ने किए बरामद)  रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 15 हज़ार रुपये की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार की देर रात बाजार चौकी पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

कुछ लोग गांधी कालोनी के पास जुआ खेल रहे यह सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से करीब 15,890 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सचिन निवासी पुराना अस्पताल,नरेश निवासी सुभाष कॉलोनी और नंदलाल निवासी रम्पुरा बताया।एस एस आई सतीश चंद्र कपाडी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply