उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

पर्यावरण प्रेमी 22 वर्षीय अजय सिंह फर्त्याल पहुंचे कल्पतरु व्रक्षमित्र के साथ” कोसी बायो वर्सिटी पार्क” ….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण मुक्त उत्तराखंड की अलख जगाये, अजय सिंह फर्त्याल निवासी अल्मोड़ा अपनी लम्बी यात्रा (अल्मोड़ा से लेह-लद्दाख) के बाद रामनगर पहुंचे, अजय फर्त्याल ने अपनी यह यात्रा उत्तराखंड मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने और पर्यावरण पर सरकार का ध्यान इस तरफ खींचने हेतु शुरू की है,

 

उनका कहना है की वह इससे पहले लोगो का ध्यान खींचने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए चार धाम यात्रा भी कर चुके है, अजय यह सभी यात्राए अपनी साइकिल से पूर्ण करते आ रहे है, जिसमे उन्हें सरकार द्वारा या किसी भी निजी कंपनी द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अपनें इस जूनून के साथ व लगातार प्रयासरत हैं, इससे पहले उन्होंने यह साइकिल यात्रा देश के कई भागो में की परन्तु इस बार बड़े और लम्बे लक्ष्य की प्राप्ति कर वापस अपने घर अल्मोड़ा लौट रहे है,

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राहुल पाण्डेय का निधन, शोक की लहर......

 

1 जून 2022 को शुरू की गयी यह यात्रा लगभग 4000 किलोमीटर की है, जो अब वापस अल्मोड़ा में समाप्त की जाएगी, वही यात्रा के दौरान रामनगर पहुंचे, इसी बीच टीम कल्पतरु सदस्य विजय सिंह द्वारा समाजसेवी गजेंद्र सिंह रमोला के माध्यम से जानकारी प्राप्त होते ही कल्पतरु अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा द्वारा अजय फर्त्याल  का रामनगर आगमन पर भव्य स्वागत करा गया व साथ ही टीम कल्पतरु के सदस्यों के साथ कोसी बायोडायव्रसिटी पार्क में एक कदम्ब का पौंधा भी लगाया गया।

Leave a Reply