रामनगर-आपको बता दे कि शनिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील सभागार में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर के तहत जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 समस्याएं फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें मुख्य रुप से बिजली पानी और पेंशन की समस्याएं थी
उन्होंने कहा कि प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में लगने वाले शिविरों में शिकायतें रिपीट नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर कुछ क्षेत्र भी प्रभावित होते हैं जिसमें ऐसे क्षेत्रों में कार्य शुरू करने के साथ ही आपदा का सबसे ज्यादा खतरा ग्राम चुकुम में है तो इसके लिए इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बरसात के दौरान दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें