विश्व पर्यावरण दिवस पर कोटद्वार महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य प्रो.डी.एस. नेगी के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयंसेवियों  द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों को सम्मिलित करते हुए पौधारोपण किया गया साथ ही स्वयंसेवियों ने  उनके संरक्षण की भी शपथ ली l और वन व पर्यावरण संरक्षण संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत आने वाली वर्षा ऋतु में व्यापक रूप से पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया l

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा संपूर्ण जीवन वृक्ष और वनस्पतियों से ही फलित होता है हर प्रकार की भोजन सामग्री भी पौधों से ही प्राप्त होती है अतः जीवन में सदैव पौधारोपण करते हुए अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना चाहिएl एन. एस. एस.कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र दिवाकर ने मानव कल्याण के लिए स्वयंसेवियों से पौधारोपण करने का आह्वान किया l इस अवसर पर डॉ प्रवीन जोशी, डॉ मीनाक्षी वर्मा,  डॉ राखी डिमरी, डॉ विशन लाल, वीरेंद्र सैनी, जदली , लीला देवी तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवा के स्वयंसेवी व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे l

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!