Breaking News

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण तेज करने के निर्देश डीएम बोले: दिन–रात शिफ्ट में हो काम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि मेडिकल कॉलेज का शीघ्र संचालन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में तेजी लाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य दिन और रात की दो शिफ्टों में कराया जाए तथा श्रमिकों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल और लाइब्रेरी का निर्माण प्रथम फेज में किसी भी हालत में समय पर पूरा हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए आवश्यक सभी मेडिकल उपकरणों, किताबों और प्रयोगशाला सामग्रियों की विस्तृत चेकलिस्ट तैयार कर तुरंत खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज और सर्किट हाउस परियोजना की प्रगति की नियमित समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए कि मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति के बिना किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा, ताकि निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण परियोजना समय पर पूरी हो, ताकि क्षेत्र के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर मिलें और जनता को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.एस. तितियाल, पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक नरेन्द्र नवानी, सहायक अभियंता प्रवीण रस्तोगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!