हल्द्वानी/नैनीताल – जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” विशेष अभियान के अंतर्गत आज नैनीताल जनपद में विभिन्न स्वच्छता और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला कॉलेज, हल्द्वानी में छात्राओं और शिक्षकों ने स्वच्छता, गंगा संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के प्रति समाज में चेतना जगाने के लिए विशेष कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें छात्राओं ने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नागरिकों को “स्वच्छता अपनाओ, देश बचाओ” और “गंगा हमारी विरासत है, इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी” जैसे नारों के माध्यम से जागरूक किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने “गंगा स्वच्छता शपथ” ली और यह संकल्प दोहराया कि वे गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित चित्रकला, निबंध लेखन, और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया।
इसी क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रेरणादायक कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।
यह आयोजन अध्यक्ष/जिलाधिकारी, जिला गंगा समिति नैनीताल के निर्देशन में तथा सदस्य सचिव/प्रभागीय वनाधिकारी, जिला गंगा समिति (तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति के समन्वय से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
अधिकारियों ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक जनांदोलन है जो समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी से ही सफल हो सकता है।” साथ ही, गंगा संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले इन अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प भी लिया गया।

Skip to content











