Breaking News

हल्द्वानी में सिर्फ एक पर शिकंजा — आख़िर हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर से क्या है विभाग की चाहत? हरिद्वार में ताबड़तोड़ कार्रवाई….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक बढ़ने के साथ ही माल की आमद भी तेज हो गई है। राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) ने दीपावली से पहले कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में विशेष जांच अभियान शुरू किया है। हरिद्वार में जहां विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) और सचल दल की संयुक्त टीम ने 10 ट्रांसपोर्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करापवंचन का खुलासा किया, वहीं कुमाऊं में हालात बिल्कुल उलट दिख रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, उधम सिंह नगर जनपद में तैनात डिप्टी कमिश्नर ने हल्द्वानी में केवल एक ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई की, और दिखावे के लिए एक अन्य ट्रांसपोर्टर पर औपचारिक जांच कर खानापूर्ति कर दी। जबकि कुमाऊं क्षेत्र में प्रतिदिन रुद्रपुर के रास्ते राज्य के बाहर से भारी मात्रा में माल पहुंच रहा है, लेकिन विभाग की निगरानी बेहद ढीली है।

वही देहरादून में पटाखे कारोबारियों पर हुई कार्रवाई के दौरान 4.25 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वहां टीम ने सघन और प्रभावी जांच की। इसके विपरीत, कुमाऊं में चल रहा अभियान केवल “औपचारिकता” साबित हो रहा है।

जानकारों का कहना है कि उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से होकर कुमाऊं के विभिन्न शहरों में कर चोरी का माल खुल्लमखुल्ला आ-जा रहा है, जबकि उधमसिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर इस स्थिति से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। सूत्रों की माने तो डिप्टी कमिश्नर एसआईबी/प्रवर्तन मुख्यालय के खास है,यदि कुमाऊ जोन में भी देहरादून,हरिद्वार जैसी सख्ती अपनाई जाए तो टैक्स चोरी पर प्रभावी रोक लग सकती है और राजस्व नुकसान को काफी हद तक बचाया जा सकता है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!