Breaking News

प्रेमनगर पहुँचे सीएम धामी, ‘GST बचत उत्सव’ में व्यापारियों और जनता से किया संवाद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम प्रेमनगर बाज़ार पहुंचे और ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब पर फीडबैक लिया और उनसे आग्रह किया कि घटे हुए करों का लाभ आम जनता तक अवश्य पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी की है, जिससे हर वर्ग को राहत मिलेगी।

सीएम धामी ने जनता से अपील की कि वे स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा – “जब हम अपने स्थानीय उत्पाद खरीदेंगे, तभी हमारे कुटीर उद्योग और छोटे कारोबारी मज़बूत होंगे और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा।”

जनता से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक सुधार और जनकल्याण साथ-साथ चल रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से गृहिणियों, छोटे व्यापारियों से लेकर हर आमजन को फायदा होगा।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी पर विश्वास जताते हुए कहा कि “घटी GST दरें जनता के लिए सरकार का उपहार हैं।” नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम होने से घरेलू बजट का बोझ हल्का हुआ है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!