बाजपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को बाजपुर क्षेत्र में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कृष्णा मेडिकल स्टोर और जगदीश मेडिकल स्टोर पर कई गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों स्टोर्स को बंद करवा दिया गया और लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई।
निरीक्षण के दौरान कृष्णा मेडिकल स्टोर और जगदीश मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, मनो प्रभावी औषधियों का बिना वैध बिल के विक्रय, तथा फिजिशियन सैंपल की अवैध मौजूदगी जैसे गंभीर उल्लंघन सामने आए। इस पर दोनों मेडिकल स्टोर्स के संचालन को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए, संबंधित औषधियों के तीन नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। वहीं, ओम मेडिकल स्टोर को औषधियों के उचित रख-रखाव और टीबी की दवाओं के लिए पृथक पंजिका बनाए जाने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और जनपद के सभी मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। संयुक्त टीम में औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, निधि शर्मा, अर्चना गहतोड़ी, पूजा जोशी, पूजा रानी शर्मा, पंकज पंत, हर्षिता सहित बाजपुर कोतवाली पुलिस टीम शामिल रही।


Skip to content











