Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 2025 के किंडरगार्टन छात्रों का भव्य दीक्षांत समारोह बचपन के रंग, नन्हे कदमों के संग” थीम के साथ हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत नन्हे डिप्साइट्स ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया। उनके आत्मविश्वास और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य, जी.एच.एस.एस. देवलचौड़, भूमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, हिमालय एजुकेशन सोसाइटी, एवं रंजना शाही, प्रधानाचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

समारोह में छोटे-छोटे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों की आंखों में गर्व और खुशी की झलक साफ दिखाई दी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी द्वारा आयोजित यह समारोह भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसने सभी के दिलों में एक अविस्मरणीय स्मृति छोड़ दी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!