राजनीतिक रंजिश में युवक को मारी गोली, SSP नैनीताल ने किया 12 घंटे में खुलासा…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

16 मुकदमों में वांछित बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में रविवार रात राजनीतिक रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और SP सिटी हल्द्वानी, CO सिटी हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।

CCTV फुटेज से पकड़ा गया शातिर अपराधी

पुलिस टीम ने तुरंत घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन कर तफ्तीश शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

पुलिस की इस कड़ी मेहनत का नतीजा जल्द ही सामने आया और कुछ ही घंटों के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र के बसानी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का नाम व आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित बिष्ट उर्फ बाली (निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सुमित बिष्ट के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट समेत 16 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, समय-समय पर उस पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।

राजनीतिक रंजिश बनी गोलीकांड की वजह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी के चुनाव हारने के चलते आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया।

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त Maruti Fronx (UK04AL5092)

एक अवैध तमंचा व 32 बोर का जिंदा कारतूस

पुलिस टीम को मिला इनाम

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने अपराध के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की। इस पूरे ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव, व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर, उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी), उ0नि0 दिनेश जोशी, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, हे0कानि0 विक्रम सिंह, हे0कानि0 कैलाश आर्या, कानि0 तारा सिंह और सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

SSP नैनीताल का कड़ा संदेश

इस मामले पर SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में कानून का राज कायम रहे।

नैनीताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!