Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काशीपुर को गद्दा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी : दीपक वाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- नगर निगम चुनाव में जनता से किये गये वादों को मूर्तरूप देने के लिए नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली आज मैदान में उतर पड़े। उन्होंने रामलीला ग्राउंड के सामने विकास का खाका खींचते हुए फीता काटकर अपने संकल्प अभियान की शुरूआत की। साथ ही कहा कि काशीपुर वासियों को गड्ढा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बताते चलें कि‌ मेयर बनने से पहले भाजपा नेता दीपक बाली ने जनता से वादे नहीं किये थे बल्कि संकल्प लिया था, काशीपुर के बहुमुखी विकास का। अपने उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए वह आज एक्शन में नजर आये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उन्हें नमन करने के उपरांत दीपक बाली ने रामलीला ग्राउंड के सामने फीता काट कर नगर व क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की मुहिम शुरू की।

 

नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने बताया कि आम जनता के साथ  ही एआरटीओ काशीपुर की टीम, एनएच व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सड़कों के पॉट होल्स भरने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य में खालसा फाउंडेशन की टीम के साथ वे स्वयं भी श्रमदान करेंगे। श्री बाली ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुरू की गई यह मुहिम सड़क सुरक्षा के प्रति भी समर्पित रहेगी। आज के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली, एआरटीओ विमल पाण्डे, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, एनएच के जेई सुमित वर्मा व रंजीत बहादुर, एनएच के ठेकेदार जयेन्द्र शर्मा, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उनकी टीम में शामिल जगमोहन बंटी, विजय कुमार, संयोग चावला, विजय कुमार, हरदीप सिंह, हरिओम, भाजपा पदाधिकारी बिट्टू राणा, अमित नारंग, साहब सिंह, दिनेश नेगी चौ. समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पवित्र शर्मा, उदित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, लवीश अरोरा, शोभित गुड़िया, पुष्कर बिष्ट, मुकेश जोशी व चौ. विजय पाल राधा चौहान आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!