Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

चुनाव प्रचार के दौरान बोले मतदाता – काशीपुर का विकास कांग्रेस के हाथों ही संभव…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर

काशीपुर। निकाय चुनाव में चौतरफा समर्थन लेकर चल रहे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी एक बानगी मंगलवार रात पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर के समीप नजर आई। हुआ यूं कि संदीप सहगल चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। मंगलवार होने के चलते वे एकाएक पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पहुंच गये। उनके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे।

देखते ही देखते हनुमान मंदिर के समीप इकट्ठा हुई भीड़ ने संदीप सहगल के साथ हनुमान चालीसा गाना आरंभ कर दिया। देर तक पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पूरी तरह राममय बना माहौल उन लोगों को स्पष्ट संदेश दे रहा था जो हिन्दू धर्म को अपनी बपौती समझते हैं। संदीप सहगल ने हनुमान जी के सम्मुख विजय की कामना की। वहीं, तमाम उपस्थित जनों ने संदीप सहगल को विजयीभव का आशीर्वाद दिया। इसके बाद कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल गंतव्य की ओर चल दिये।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!