Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

38वें राष्ट्रीय खेल में मलखंब प्रतियोगिता चकरपुर खटीमा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगी…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- 38वें राष्ट्रीय खेल में मलखंब प्रतियोगिता चकरपुर खटीमा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगी। तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मलखंब खेल हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम खेल खण्ड के अभियंताओ को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मलखंब खेल प्रतियोगिता इंडोर हॉल मंे आयोजित होगी इसलिए हॉल में जो भी कार्य किये जाने है उनका स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्रता से किये जाये। उन्होने हॉल में खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों के लिए प्रवेश व बाहर आने-जाने हेतु दो दरवाजे बनाने के साथ ही हॉल में खिलाड़ियों, रेफरी, खेल अधिकारियों व दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिये,

 

इन सभी कार्यो हेतु आगामी सोमवार को ओलम्पिक संघ, कार्यदायी संस्था, खेल एवं युवा कल्याण विभाग व अधिकारियों के साथ स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेगें। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने चकरपुर स्पोर्टस स्टेडियम तक वैकल्पिक दूसरी सड़क की भी मरम्मत व साफ-सफाई कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता लोनिवि को दिये। उन्होने स्टेडियम में वाहनों हेतु पार्किगं व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों, कोच, रेफरी आदि को खटीमा में ठहराने के लिए होटल व कक्षों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पर्यटन अधिकारी को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित वर्चुअल माध्यम से महासचिव ओलम्पिक संघ डॉ0 डीके सिंह, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, पेयजल निर्माण निगम खेल खण्ड शैलू भण्डारी आदि जुड़े थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!