Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

पुलिस ने 6 लाख रूपये की चरस के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार……….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

🔶.   STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम उत्तराण्ड का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जनपद उधमसिंहनगर के  थाना बाजपुर क्षेत्र से करीब 6 लाख रूपये की चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार।

🔶.    STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा एक अंतर्राज्यीय तस्कर से बरामद की गयी काफी बड़ी मात्रा में चरस की खेप ।

🔶.   पकड़े गये नशा तस्कर से करीब 01 किलो 260 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 6 लाख रुपए।

🔶.   STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण द्वारा गत वर्ष 2024 मे कुल 62 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 07.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त,  77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,  एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है।

🔶.   STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखड द्वारा वर्ष 2024 मे बरामद मादक द्रव्यों की कीमत करीब 23 करोड 25 लाख है

देहरादून- माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त  आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ श्री आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना बाजपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोराहा- बाजपुर रोड के पास से एक चरस तस्कर जयनाथ पुत्र मिलाकसेन उम्र लगभग 25 साल निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर जिला. – रामपुर को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 01 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई ।

 

अभियुक्त जयनाथ ने पूछताछ में बताया कि वे यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव  से लाया है, जिसको प्रयागराज कुंभ मेले मे बेचने के लिये ले जा रहा था । बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है जो कुंभ मेले मे काफी महंगी बिकती है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अक्सर चरस यंहा से ले जाकर यू0पी0 मे बेचता रहता । STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –

जयनाथ पुत्र मिलाकसेन उम्र  लगभग 25 साल निवासी ग्राम सरकड़ी ,पोस्ट ऑफिस-सैद नगर ,जिला- रामपुर

*बरामदगी*

कुल 01 किलो 260 ग्राम चरस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

  1. निरीक्षक पावन स्वरुप
  2. SI विपिन चंद्र जोशी
  3. SI विनोद चंद्र जोशी
  4. ASI जगवीर शरण
  5. HC मनमोहन सिंह
  6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  7. आरक्षी इसरार अहमद
  8. आरक्षी मोहित जोशी

थाना बाजपुर पुलिस टीम

1- SI रमेश चंद्र बेलबाल

2- आरक्षी नरेन्द्र सिंह

3- आरक्षी गीरिजा शंकर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!