Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

राकेश बिष्ट बने निरीक्षक से डीएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मणिकांत मिश्रा ने दी बधाई……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पुलिस विभाग में हुआ प्रमोशन 28 निरीक्षक को प्रमोशन किया गया है निरीक्षक तत्काल प्रभाव से प्रमोशन किया गया है इनमें नागरिक पुलिस के कुंवर सिंह रावत अधिसूचना के निरक्षक बलवंत रावत और पंकज कोठियाल पीएसी रिजर्व के निरीक्षक अखिलेश कुमार और मनीष वर्मा को पूर्णिमा मैं प्रमोशन मिला है विशेष जानकारी के अनुसार यह पांच निरीक्षक इसी चयन वर्ष में रिक्त होती डीएसपी पद पर जल्द प्रमोशन हो जाएगा पुलिस विभाग में यह कदम रिक्त पद को भरने और कर क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है आपको बता दें इस टाइम राकेश बिष्ट रुद्रपुर कोतवाली में CPO निरीक्षक के पद पर तैनात हैं

 

और सीधे एवं सरल स्वभाव के निरीक्षक हैं और ईमानदार छवि के हैं काफी समय से रुद्रपुर सिटी में तैनात हैं और सामाजिक एवं गरीबों की मदद करने में भी वह हर संभव प्रयास करते हैं जिसको लेकर सभी समाज के लोग उनका सम्मान एवं पुलिस डिपार्टमेंट में भी उनका अच्छा सम्मान देखने को मिलता है जिस तरीके से राकेश बिष्ट द्वारा सिटी  की यातायात व्यवस्था को सच्चर रूप से चलाया जा रहा है और कन्जेस्टेड सड़क और मैन पावर कम होने के बावजूद भी यातायात को सही तरीके से मैनेज करना रुद्रपुर सिटी जो अपने आप में एक मिनी एनसीआर क्षेत्र माना जाता है और काफी अधिक ट्रैफिक होने की वजह से बहुत सख्त ड्यूटी भी रुद्रपुर शहर में करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है

 

लेकिन उसके बावजूद भी राकेश बिष्ट मैनपॉवर कम होने की बावजूद भी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाना और समय अनुसार  बीआईपी ड्यूटी को भी अंजाम देना यह भी पुलिस डिपार्टमेंट में अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है जिस तरीके से अपने कर्मचारी गण से तालमेल बैठक वह काम करते हैं और हर कर्मचारी उनकी अच्छे कार्य की सराहना भी करता है इसको देखते हुए राकेश बिष्ट की अपनी स्वस्थ छवि अपने आप में दर्शाती है पुलिस विभाग में हुए प्रमोशन: 28 निरीक्षकों को तुरंत पदोन्नति, 5 निरीक्षकों को उपाधीक्षक पद पर जल्द प्रमोशन पुलिस विभाग में रिक्तियों के सापेक्ष 28 निरीक्षकों को तत्काल पदोन्नत किया गया है।

 

इनमें नागरिक पुलिस के कुंवर सिंह रावत, अभिसूचना के निरीक्षक बलवंत रावत और पंकज कोठियाल, पीएसी/रिजर्व के निरीक्षक अखिलेश कुमार और मनीष वर्मा को परिणामी पदोन्नति दी गई है। विशेष जानकारी के अनुसार, ये 5 निरीक्षक इसी चयन वर्ष में रिक्ति होते ही उपाधीक्षक (DSP) पद पर भी जल्द पदोन्नत हो जाएंगे। पुलिस विभाग में यह कदम रिक्त पदों को भरने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!