Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

दो पक्षों में आपसी झगड़े में जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- चीला रोड पर कोडिया गांव के पास दिल्ली निवासी युवकों की वहां के स्थानीय निवासी स्कूटी सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था,जहां पर गांव के लोगों द्वारा इकट्ठा होकर दिल्ली निवासी युवकों से मारपीट कर दी थी इस आपसी मारपीट के  प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर क्रॉस मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस पंजीकृत किए गए।

 

उक्त आपसी मारपीट/झगड़े में दिल्ली निवासी आशीष पुत्र दिनेश, निवासी-उत्तम नगर, नई दिल्ली को काफी गम्भीर चोटें आयी थी, पुलिस टीम द्वारा झगड़े में चोटिल सभी घायलों को तत्काल  राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इलाज कर मेडिकल कराया गया जहां से उक्त व्यक्ति आशीष को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दौराने उपचार दिनांक 03.10.2024 को आशीष की राजकीय चिकित्सालय दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर अभियोग 59/2024 में धारा-103 BNSS की वृद्धि की गई।

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त विवाद की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें का गठित की गयी।

 

 

गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी वीडियो फुटेज, अन्य साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 10 अभियुक्तों में से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. कविंद्र नेगी पुत्र नरेंद्र नेगी, निवासी-गंगा भोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
  2. अनूपनेगी पुत्र धीरज नेगी, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
  3. मनोज गवाड़ी पुत्र विशंभर दत्त, निवासी -गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ।
  4. सतेंद्र नेगी पुत्र मगन सिंह, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
  5. राकेश नेगी पुत्र धीरज नेगी, निवास- गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस, (धारा- 103 की वद्धि)

पुलिस टीम

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार
  2. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा- प्रभारी C.I.U
  3. उपनिरीक्षक श्री अनिल चौहान
  4. उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह
  5. उपनिरीक्षक श्री उत्तम रमोला
  6. अपर उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र
  7. अपर उपनिरीक्षक श्री निजाम अली
  8. अपर उपनिरीक्षक श्री भानु प्रताप
  9. मुख्य आरक्षी श्री उत्तम- C.I.U
  10. मुख्य आरक्षी श्री हरीश भट्ट
  11. मुख्य आरक्षी श्री अनिल यादव
  12. मुख्य आरक्षी श्री रामपाल सिंह
  13. मुख्य आरक्षी श्री बलवीर
  14. आरक्षी हरीश- C.I.U
  15. आरक्षी श्री केसर
  16. आरक्षी श्री पंकज
  17. आरक्षी श्री नरेश
  18. आरक्षी श्री रोहित

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!