उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

बनभूलपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी — प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधो की रोकथाम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 01 शातिर मो० सा० चोर को चोरी की मो० सा० के साथ किया गिरफ्तार किया गया। अभि० को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

पुलिस कार्यवाही दि०- 20/09/24 को वादी मुकदमा शाहिद पुत्र बाबू हाजी निवासी लाइन न0 17 थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर आकर एक किता तहरीर वावत खुद की मोटरसाईकिल स्पेलेंडर सख्या UK 04 AD 6167 रंग काला- लाल, जिसका चेचिस न0 MBLIAW090L 10680 है जो दिनांक 9.09.2024 को रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने विषयक लाकर दाखिल की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

 

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु० FIRNO-180/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसमे दिनांक 21.09.2024 को विवेचक अपर उ०नि० पुष्कर आर्या द्वारा हमराही कानि0 589 महबूब अली, कानि0 497 सुनील कुमार, व कानि० भूपेन्द्र जेष्ठा के उपरोक्त अभियोग में अभि० की तलाश / पतारसी सुरागरसी करते हुऐ दौराने चैकिग इन्द्रानगर रेलवे फाटक होते हुए काठगोदाम बाईपास रोड इन्द्रानगर बस स्टॉप के पास मेन हाईवे पर आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग करते हुऐ तीन पानी की तरफ से मुल्जिमान अभि० अहमद अली उर्फ सोनू पुत्र जफर अली निवासी सफदर का बगीचा थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष संबन्धित एफ आई आर न0-180/2024 धारा 303(2) बीएनएस को मय चोरी की मोटरसाईकिल स्पेलेंडर सख्या UK 04 AD 6167 रंग काला- लाल, जिसका चेचिस न० MBLIAW090L 10680 है के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस की गयी है। अभि० को समय से मा०न्यायालय पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

पुलिस टीम एस ओ श्री नीरज भाकुनी

अपर उ० नि० पुष्कर आर्या

कानि0 497 सुनील कुमार

कानि0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा

कानि 589 नापु महबुब अली

Leave a Reply