Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

निम्न खेल समाचार अपने दैनिक समाचार पत्र में निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- निम्न खेल समाचार अपने दैनिक समाचार पत्र में निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें। खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन उधमसिंह नगर के मार्गदर्शन मे जिला खेल कार्यालय उधम सिंह नगर के अधीन श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर उधमसिंह नगर में  दिनांक 11 से 13 सितंबर 2024 तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।

 

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अमृता शर्मा  प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट महोदया,उधमसिंह नगर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि  द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति रुचि एवं अनुशासन बनाएं रखने हेतु प्रेरित किया गया। राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन  बालक कबड्डी प्रतियोगिता मैं उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो से  लगभग 9 टीमों  द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच देहरादून व उत्तरकाशी के मध्य खेला गया।  जिसमे देहरादून 25 प्वाइंट्स से विजय रही।

 

आज का दूसरा मैच चमोली व जोशीमठ के मध्य खेला गया। जिसमे चमोली 16 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का तीसरा मैच रामनगर व एक लव्य बाजपुर के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर 25 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का चौथा मैच नानकमत्ता व बाजपुर स्टेडियम के  मध्य खेला गया। जिसमें 17 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का पांचवा मैच चमोली व पौड़ी के मध्य खेला गया।

 

जिसमें पौड़ी 2 प्वाइंट्स से विजय रही।अवसर पर खेल विभाग उधम सिंह नगर के कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक गौरव उपाध्याय, विशाल सिंह, साक्षी चौधरी थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!