Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

लालकुआं के हल्दूचौड में आयोजित की गई रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं के हल्दूचौड में हल्दूचौड़ स्थित प्राईमरी पाठशाला में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित सम्मानित व्यक्तियों ने भागीदारी की। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से रोहित बिष्ट को एक बार फिर रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ का अध्यक्ष चुना गया।वही रामलीला कमेटी की बैठक अध्यक्ष रोहित बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

साथ ही बैठक में पिछले वर्ष के आय व्यय की पुष्टि के साथ इस वर्ष 2024 में रामलीला कराए जाने पर चर्चा की गई। वही रामलीला नाटक मंचन कराएं जाने के संबंध में सुझाव लिए । जिसमें निर्देशक गणेश फुलारा के निर्देशन में रामलीला के पात्रों को दो माह की रिहलशल के पश्चात आगामी नवरात्रि में श्री रामलीला नाटक मंचन कराया जाएगा।। उक्त बैठक में रामलीला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित बिष्ट, उपाध्यक्ष सुमित जोशी, सचिव देवेंद्र तिवारी, मंच संचालन सुरेश जोशी,

 

वही कमेटी मे रामलीला का संरक्षक विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ,संरक्षक खीमसिंह बिष्ट अध्यक्ष व्यापार मंडल हल्दूचौड़,महेश जोशी, राकेश सिंह धपोला, निर्देशक गणेश फुलारा, शह निदेशक जगदीश चंद्र कांडपाल, मनोज सिंह फर्तियाल, कमल सिंह ग्राम प्रधान, हरेंद्र असगोला प्रधान, भास्कर भट्ट ,योगेश जोशी ,जनार्दन पांडे, रमेश जोशी , प्रबंधक वीर सैनिक स्कूल बसंत पांडे रेवाधर भट्ट, बच्ची सिंह रावत, रविंदर मेहता, अनिल कुमार, प्रकाश गुरानी ,हरीश दुम्का ,अभिषेक पांडे मनोज दुम्का आदि लोग उपस्थित थे

और पढ़ें

error: Content is protected !!