हल्द्वानी – (जफर अंसारी) उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने की तैयारी में है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी हल्द्वानी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, उन्होंने भरोसा जताया कि जल, जंगल जमीन और उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगे, उन्होंने कहा कि जनता का मन भी यही था की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड में मजबूत हो, जनता की मांग को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर चुनावी मोड में जाने की तैयारी कर रही है, काशी सिंह ऐरी के मुताबिक संगठन से लेकर बूथ तक कैसे कैसे काम करना है इस पर यूकेडी अपनी तैयारी कर रही है जनहित और विकास के मुद्दों को लेकर जनता में कैसे विश्वास जगाना है इसको लेकर यूकेडी जल्दी से जल्दी पार्टी संगठन का विस्तार करने की योजना बना रही है।

Skip to content











