Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

योग शिविर के तीसरे दिन योग शिक्षिका ने कराया कई योगासन के अभ्यास…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार/रूड़की- पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण योग कल्याण समिति की ओर  से चावमंडी  स्थित गीता भवन मंदिर में शिविर का  आज समापन समारोह दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि भा,रत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त के चित्र पर आगंतुक अतिथि। पंडित पंत समिति के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत बताया कि।आज योगचार्य सर्वेश गोस्वामी द्वारा सप्ताह के योग की सभी मुद्रा के लाभ पर प्रकाश डाला योगी मंगल नाथ स्कूल द्वारा उत्तराखंड की।लोक कला संस्कृति को संजोए रखने के लिए कुमाऊनी गीत की। भव्य प्रस्तुति दी।

 

साथ ही मां सरस्वती वंदना का गुणगान बहुत सुंदर किया। योगाचार्य  श्रीमती  सर्वेश गोस्वामी को प्रतीक। चिन्ह एवं धार्मिक।ग्रंथ दे कर  सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष शिल्पी सिंह महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत आकाश महेश्वरी ने किया प्रधानाचार्य आकाश महेश्वरी का संस्था पंडित पंत शिल्पी सिंह एडवोकेट प्रभाकर पंत देवकी नंदन जी।संस्था सम्मानित सदस्यो ने किया आगंतुक।सभी योग करने वाले स्कूल। विद्यार्थियो को आगंतुक।

 

अतिथि दिनेश कौशिक  सुधीर त्यागी कल्याण सिंह आई  डी कंसल जसपाल बेदी रिया मुस्कान।गीता अनुष्का अंजली पूर्णिमा वंशिका ऐश्वर्या नंदिनी मयंक अभिषेक सुधांशु गणमान्य जन उपस्थित रहे सभी योग प्रशिक्षु को।पंडित गोविंद बल्लभ पन्त संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह दिए।सभी को देवकी नंदन द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया गया

और पढ़ें

error: Content is protected !!