Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

बाजपुर फायरिंग प्रकरण में अब तक 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,  प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी होगी…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- SSP महोदय द्वारा दिए गए है सख्त आदेश जनपद में फायरिंग करने वालो को नही जाएगा बक्शा लगेगा गैंगस्टर एक्ट और होगी संपत्ति जप्त। दिनाँक- 28.04.2024 को वादी मुकदमा भजन सिह पुत्र तारा सिह निवासी गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर उधम सिंह नगर द्वारा 1.बलविन्दर सिह 2- जयमल सिह 3- गुरप्रीत सिह निवासीगण गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों द्वारा लाठी डन्डों व धारदार हत्यारों के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल की गयी।

 

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाज पर मुकदमा fir no.232/2024 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विक्रम सिह धामी चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा के सुपुर्द हुई अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय व पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बाजपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के परवेक्षण में टीम गठित की गयी।

 

दौराने विवेचना विवेचक द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभि० जगमोहन सिह ऊर्फ जोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगणः-

1-गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र गुरमेज उम्र 26 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधम सिह नगर 2- मंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिह उम्र 40 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।

3- जगमोहन उर्फ जोना पुत्र बलविन्दर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!