उधम सिंह नगर- थाना आईटीआई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा फायरिंग प्रकरण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें पूरे प्रकरण का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए चार अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है और बाकी की धड़ पकड़ के लिए पुलिस डेविस दे रही अगर बात करें थाना आईटीआई क्षेत्र की तो वहां पर रॉ मैटेरियल पहचाने के लिए
- क्रेशर में खनन सामग्री पहुँचाने को लेकर उत्तराखंड के अजितपुर गाँव और यू पी के रामपुर ज़िले का घोसीपुरा गाँव का आपसी विवाद
- सारे क्रेशर यू पी में और इन क्रेशरों में कौन से गाँव का माल जायेगा इसको लेकर इन दो गाँव में टशनबाज़ी
- घोसीपूरा गाँव के लोगों द्वारा झगड़े की शुरुआत जिसके बाद दोनों तरफ़से मारपीट
- त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर चार नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार
- सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी विधिक कार्यवाही की रही है
- फायरिंग की प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करती है ऊधम सिंह नगर पुलिस। द्वारा कार्रवाई की जा रही है
👉 शेष सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट/ ईनामी/ कुर्की की कार्यवाही/ संपत्ति जप्तीकरण/ संपति धवस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।

🛑 उधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी
आपको बता देंवादी जितेन्द्र सिंह निवासी गांव अजीतपुर थाना आईटीआई ने थाने पर लिखित सूचना दी कि समय 7:00 बजे खनन के वाहनों को रोकने के लिए उनके गांव के लोगों ने गौशाला अजीतपुर मै धरना किया था तभी घोसीपुरा के रहने वाले नईम, यासीन, मुस्तकीम, शहादत, अमीर कुल 11 नामजद एंव अन्य लोगो ने लाठी डंडो से मारपीट की तथा तमंचो से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह व गुरबूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था
वादी की सूचना पर थाना ITI मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई जिसमें चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाकी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन सवाल उठता है जिस तरीके से उधम सिंह नगर के अंदर खनन माफियाओं का बोलबाला है एक तरफ तहसीलदार से अवैध तरीके से गाड़ी छुड़ाकर ले जाना और सरे आम फायरिंग कर देना और तो और शाम होते ही ओवरलोड गाड़ियां रोड पर दौड़ती नजर आने लगते हैं आए दिन हो रही है एक्सीडेंट की भी घटनाएं ना कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ है ना नंबर प्लेट लगी होती है ना इंडिकेटर होता है यह है गुड पुलिस सिंह की पहचान

Skip to content











