रुद्रपुर- आपको बता दें जनपद पिथौरागढ़ मुंसियारी सेरा घाट मैं मातु शिशु कल्याण उपकेंद्र सेरामुंसियारी में स्वच्छता अभियान एनम रेनू बाला के नेतृत्व में माननीय नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छताभारत अभियान के तहत का पालन करते हुए सफाई अभियान चलाया गया जिसमें उपकेंद्र सेराघाट मैं सफाई अभियान चला कर देश में स्वच्छता का एक अच्छा संदेश ग्रामवासी एवं क्षेत्र की जनता को एनम रेनू बाला द्वारा स्वच्छता के बारे में बताया गया
रेनू वाला द्वारा विशेष तौर पर सफाई अभियान घर एवं आस पड़ोस में सफाई पर विशेष ध्यान की अपील करते हुए एनम रहने वाला ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है अपने देश को प्रदेश एवं जिला और ग्राम को साफ सुथरा करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है और हमने यह ठाना है देश को स्वच्छ बनाना है इस मौके मौजूद आशा वर्कर एवं एएनम रेनू बाला c h o चित्र चंद्र आशा वर्कर मंजू देवी मंजू जोह सहकर्मी दाई मालती देवी आदि मौजूद रहे


Skip to content











