Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

सॉई संस्कार फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में बांटी गई पाठ्य सामग्री…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म के छात्रों को कालकाजी दिल्ली की सॉई संस्कार फाउंडेशन  के  सह संस्थापक तुषार मदान जी के सहयोग से समाजसेवी  समायरा  गुप्ता ने वाटर बोतल व पाठ्य सामग्री वितरित की ।संस्था की ओर से दी गई सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष श्री बालमुकुंद तिवारी ने सॉई  संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान जी व समायरा गुप्ता जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

 

विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने साई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान जी , समाज सेवी  समायरा गुप्ता जी सहित उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश कुमार राणा, शंकर सुवन, डॉक्टर राजकमल सिंह ,आनंद कुमार, शाहीन जहीर, बाबूलाल पटेल, देवी प्रसाद, विनोद कुमार, वीरपाल सिंह, रूद्र सिंह रावल, सुभाष चंद्र ,हरि शंकर याज्ञिक, दिलीप सिंह राणा ,

 

राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्र लोहनी , मंजू सुशील कुमार उपाध्याय ,महिपाल सिंह बर्गली ,प्रकाश चंद्र भट्ट, जगदीश प्रसाद सिंतडीयाल, कैलाश चंद्र उनियाल , ललिता जोशी ,ललित मोहन जोशी , चंपा देवली,  प्रियंक नाथ शुक्ला, नरेंद्र सिंह धामी ,रवि कुमार ,रमेश चंद,  दीपक सिंह बिष्ट,  चंदन विश्वास, शंकर डाकुवा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने किया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!