हल्द्वानी-(आरिश सिद्दिकी) रविवार को वार्ड 59 गौजाजाली के पार्षद रईस अहमद (गुड्डू) द्वारा वार्ड में कुमाऊं एजुकेशन एकेडमी स्कूल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें जर्मनी की एनालाइजर मशीन द्वारा व्यक्तियों की संपूर्ण शरीर की जांच निशुल्क की गई
जिसका लाभ डेढ़ सौ नागरिकों ने उठाया, और इस कार्य के लिए क्षेत्र के नागरिकों ने पार्षद रईस अहमद (गुड्डू) को धन्यवाद किया,, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर को

डॉ एस कुमार, संजय मोदक, ब्रजमोहन सागर, द्वारा अपनी सेवाएं दी गई, पार्षद रईस अहमद (गुड्डू ) ने कहा कि आगे भी वार्ड में स्वास्थ्य शिविर लगते रहेंगे, इसका लाभ सभी सम्मानित जनता ने उठाना चाहिए

Skip to content











