लालकुआ (जफ़र अंसारी) होली महोत्सव पूरे देश में जोर-शोर से बनाया जा रहा है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक पांडे द्वारा लालकुआं में होली के बाद होली मिलन कार्यक्रम लालकुआ जाल ग्राउंड में रखा गया जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले जिसमें सैकड़ों लोगों ने आकर होली मिलन में एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी और इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह की आगे की रूपरेखा तैयार की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने कार्यक्रम शिरकत कर आम आदमी पार्टी के युवाओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया बसंत कुमार ने एक किस्सा कहकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया तो संतोष कबड़वाल ने होली का गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया दिया समाजसेवी पंकज बत्रा ने पुराने गीत गाकर समां बांध दिया और साथ ही रेलवे कॉलनी वार्ड 7 के ने मुकेश कुमार और मोहम्मद रफी के गाने गा कर पुराने दिनों की याद दिला दी।ओमपाल कश्यप और लालसिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन मंत्री सुरेश जोशी और उसमे उनका साथ दिया प्रकाश पांडेय ने ।दीपक पांडे ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उनके साथ होली के गीत गाए और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाये दी कार्यक्रम में शामिल पत्रकार उमेश राणा,चंद्र मोहन जोशी,जीवन पांडेय, पंकज पांडेय,मुन्ना अंसार,जफर अंसारी हलद्वानी विधानसभा अध्यक्ष हीरा कोरंगा प्रदीप बेलवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट,सतीश गहतोड़ी,कमल बोरा,पूनम कबड़वाल,कमल,बहादुर आर्या,कपिल दानू,बलबीर चौधरी,हरि शंकर गुप्ता,लालसिंग चौहान,आकाश काश्यप,महेंद्र पाल, मंगल राय, नूर हसन,राजेश शर्मा,जगदीश रौतेला,देवेंद्र कार्की,मन्नू धामी,गोविंद मेहता,भुवन गरिया,धर्मेन्द्र राणा,नारायण सिंह आदि लोग थे
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..