Breaking News

भूस्खलन की जद में आने वाले परिवारों को नई जगह किया जाएगा विस्थापित-जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्योल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-नैनीताल जिला अधिकारी धीरज सिंह गब्योल ने संवेदनशील स्थल की सम्मेलन सिलता व परिवार की सुरक्षा को देखते हुए भूवैज्ञानिक की टीम से वचन दूंगा का सर्वे कराया था जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी नैनीताल को ग्राम चोपड़ा के तोकढागणवचनढूगा पर

 

अपना स्थल छोड़कर नीचे की ओर बिल्डरो के खिसकने की जद में आने वाले संवेदनशील भवनो निवासरतू को चिन्हित करते हुए तत्काल अस्थाई रूप से अनियंत्रित स्थापित करने का निर्देश दिया अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को निर्देश दिया

 

कि वचनढूगा स्थान पर अपने स्थान छोड़कर नीचे की ओर खिसकने की संभावना वाले विशाल काय बोल्डर रोकने हेतु तत्काल आपदा न्यूनीकरण निधि का अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया

और पढ़ें

error: Content is protected !!